कामां (भरतपुर).कामां क्षेत्र के गांव बादली में आपसी रंजिश को दो भाइयों में कहासुनी हो गई. बातों-बातों में विवाद इतना बढ़ गया कि, दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया. जिसमें एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए. जिन्हें कामां के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से एक महिला और एक पुरुष की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार, कामां क्षेत्र के बादली गांव में दो भाइयों जीतराम और छेली के परिवार किसी पुरानी रंजिश को लेकर आपस में भिड़ गए. जिसमें जीतराम, जीतराम का पुत्र हरी सिंह, जीतराम की पुत्री रविता और जीतराम की पत्नी घायल हो गए. दोनों पक्षों में लड़ाई होती देख आसपाल के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और दोनों पक्षों को शांत कराया. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए कामां के राजकीय अस्पताल में ले गए. लेकिन, जीतराम और उसकी पुत्री की हालात गंभीर होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.