भरतपुर. जिले के डीग के पानहोरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जिसमें पुलिस ने सोमवार को बड़ी कारवाई करते हुए एक युवक को हथकढ़ और अवैध शराब के साथ धर-दबोचा. पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा यह सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह छोटेलाल सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध और हथकढ़ शराब पर कार्यवाही करते हुए 40 पव्वा देसी शराब बरामद किया. साथ ही एक मुजरिम को भी गिरफ्तार करने में सफल रहे.
आबकारी विभाग की अवैध शराब पर बड़ी कारवाई...40 पव्वा देसी शराब किया बरामद
भरतपुर जिले के डीग में मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग के प्राधिकारी तेजपाल ने कार्रवाई करते हुए 40 पव्वा देसी शराब बरामद कर, एक मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया हैं.
police recover liquor, भरतपुर न्यूज
यह भी पढ़े: झुंझुनूं की बेटी को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, दोनों हाथों से लिखी थी तीन अंको की टेबल
मामले में अबकारी विभाग प्राधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि श्याम सिंह को गिरफ्तार किर लिया गया है. साथ ही मुजरिम के खिलाफ अवैध शराब बेचने और हथकढ़ शराब बनाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.