राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंधड़ से बचने को जिस पेड़ का लिया सहारा, उसी के नीचे दबने से हुई मौत - women

तहसील के करीब आधा दर्जन गांव में आये तेज अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया. अंधड़ में गांव अस्तल में एक पेड़ गिरने से महिला सुनीता की मौके पर मौत हो गयी. इसके अलावा मकानों की कच्ची दीवार गिरने से कई लोग घायल हो गए,

पेड़ गिरने से टूटूी घर की दीवार

By

Published : Jun 7, 2019, 6:40 AM IST

नदबई (भरतपुर). तहसील के करीब आधा दर्जन गांव में आये तेज अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया. अंधड़ में गांव अस्तल में एक पेड़ गिरने से महिला सुनीता की मौके पर मौत हो गयी. इसके अलावा मकानों की कच्ची दीवार गिरने से अधिक लोग घायल हो गए, इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. सूचना मिलने पर नदबई एसडीएम विनोद मीणा और लखनपुर और उच्चैन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अंधड़ से हुए नुकसान की जानकारी ली और राहत कार्य के आवश्यक निर्देश दिए. उधर, अंधड़ के दौरान क्षेत्र में करीब 250 विधुत खंभे और सैकड़ों पेड़ टूटकर गिरने से करीब एक दर्जन से अधिक गांव में विधुत सप्लाई ठप हो गयी.

अंधड़ से बचने को जिस पेड़ का लिया सहारा , उसी के नीचे दबने से हुई मौत

सड़कों पर पेड़ गिरने से आवागमन बंद हो गया. पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम बचाव कार्य और पेड़ों को हटाकर मार्ग सुचारू करने में जुटी थी. एक ही बार में धराशायी हो गया पेड़, गांव अस्तल निवासी सुनीता पत्नी बनयसिंह कुशवाल अंधड़ के समय खेत में पालतू पशुओं को चरा रही थी. अंधड़ से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे जाकर खड़ी हो गयी, तेज हवा से पेड़ गिरने से महिला उसमें दब गयी. हादसे की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बाद में पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर उच्चैन सीएचसी पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details