घाटोल (बांसवाड़ा).घाटोल ग्राम पंचायत के नया बस स्टैंड और हनुमान जी मंदिर के समीप नेगरेट रोड पर स्थित ग्राम पंचायत की बगीचा भूमि पर अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को घाटोल उपखंड अधिकारी विजयेश पंड्या और अतिरिक्त विकास अधिकारी केदार नारायण चौधरी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि घाटोल कस्बे के नए बस स्टैंड से नेकलेस रोड हनुमान मंदिर के पास तक जमीन 50 हेयर है जो कि ग्राम पंचायत घाटोल की बगीचा के लिए जमीन है.
ग्रामीणों का आरोप है कि जमीन पर सतीश, हितेषी लाल, रामचंद्र, शिव शंकर, राजेंद्र और जैकी में मिलकर जमीन पर गेंहू की फसल उगाई है. आरोपियों ने बगीच की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया है. मामले को लेकर स्थानीय सरपंच ग्राम पंचायत को कई बार ज्ञापन भी दिया गया लेकिन ग्राम पंचायत की तरफ से अब तक अतिक्रमियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.