डीग (भरतपुर). कस्बे के रेलवे स्टेशन के क्वार्टर में करीब डेढ़ माह पहले हुई चोरी के मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसकी निशानदेही पर चोरी किया हुआ सामान बरामद किया है. थानाधिकारी गणपत राम ने बताया कि 12 जून 2020 को जयप्रकाश निवासी हेलक हाल निवासी रेलवे स्टेशन डीग ने थाने पर एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जिसमें उसने बताया कि 11 जून की रात्रि को वह अपनी ड्यूटी पर था, सुबह जब क्वार्टर पर लौटा तो क्वार्टर के बाहर कूलर का स्टैंड टूटा हुआ पड़ा मिला. साथ ही कूलर गायब था और दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. वहीं खिड़की के अंदर से देखने पर पता चला कि घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था. घर के अंदर जाकर देखा गया तो एलईडी, प्लास्टिक का कूलर, इनवर्टर व उसकी बैटरी आदि घरेलू सामान के साथ 2,500 रुपए चोरी हो गए थे.
उक्त मामले को लेकर एक टीम गठित की गई जिसने तकनीकी संसाधनों व मुखबिर की सूचना पर उक्त मामले का खुलासा किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि 11 जून की रात्रि को करीब 12 से 1 के बीच एक पिकअप गाड़ी जो कि शाकिर गदरवास थाना खोह निवासी की थी. उक्त गाड़ी में शाकिर, मौला, आलम, हक्कू निवासीयान भीलमका थाना डीग जो सभी आपस में रिश्तेदार हैं.
पढ़ें:भरतपुर: डीग पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा
प्राप्त जानकारी में डीग आए उन्होंने क्वार्टर का ताला तोड़कर मौके से सामान को चोरी कर पिकअप में भरकर फरार हो गए. जिसके बाद मामले में आरोपी हक्कू को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इसकी निशानदेही पर एक इनवर्टर, इनवर्टर का बैटरा, एक टीवी का डिस बॉक्स, एक होम थिएटर मय 4 स्पीकर, दो मोबाइल के चार्जर, एक एलइडी रिमोट व एक एलईडी टीवी 22 इंच का आरोपी के घर से बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.