राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: ट्रेन की चपेट में आने से मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की मौत

भरतपुर में एक मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ट्रेन के सामने आने से मौत हो गई. घटना कैला देवी स्टेशन एवं पिंगोरा रेलवे स्टेशन के बीच की है. मृतक की पहचान विशंभर गोले ठाकुर के रूप में हुई है, जो पना गांव का रहने वाला था.

person death hit by a train in Bharatpur,  person death hit by a train
ट्रेन की चपेट में आने से मानसिर रूप से बीमार व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 27, 2020, 6:09 PM IST

भरतपुर.जिले के बयाना-भरतपुर रेल मार्ग पर कोटा-निजामुद्दीन जनशताब्दी ट्रेन से कटकर एक मानसिक विमंदित अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. घटना कैला देवी रेलवे स्टेशन एवं पिंगोरा रेलवे स्टेशन के बीच हुई. मृतक की पहचान विशंभर गोले ठाकुर के रूप में हुई है, जो पना गांव का रहने वाला था.

पढ़ें:गोठडा स्कूल के पास दो बाइकें भिड़ीं, एक युवक की मौत

पुलिस के अनुसार विशंभर बुधवार को रेलवे ट्रैक के आस-पास घूम रहा था. तभी वो खंभा नंबर 1182 के पास बयाना की ओर से आ रही जनशताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि मृतक का 2 साल पहले एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें उसके सिर में चोट लगने से वो मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया. बीते दो-तीन दिन से मृतक रोजाना रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहा था. घटना की सूचना मिलने पर बयाना एसएचओ मदन लाल मीणा और झील चौकी प्रभारी पूरन सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई. उसके बाद बयाना सीएचसी में मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. बीते दिनों में बयाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details