कामां (भरतपुर).नगर पालिका अध्यक्ष पद को लेकर होने वाले चुनाव में नामांकन वापसी की समय समाप्ति तक नामांकन दाखिल करने वाले तीनों प्रत्याशियों में से किसी ने भी अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जिसके बाद 3 प्रत्याशी चुनावी मुकाबले में बने हुए हैं. गुरुवार शाम को भाजपा नेताओं की बैठकों के दौर के बाद बागी प्रत्याशी सीमा गोयल को मनाने के बाद भाजपा प्रत्याशी पुष्पा गोयल ने निर्दलीय प्रत्याशी सीमा गोयल को अपना समर्थन दे दिया. जिसके बाद अब निर्दलीय सीमा गोयल और कांग्रेस की गीता देवी के मध्य मुकाबला होता नजर आ रहा है.
निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि नामांकन वापसी की समय समाप्ति तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया. जिसके बाद कांग्रेस की गीता देवी को हाथ का पंजा, भाजपा की पुष्पा गोयल को कमल का फूल और निर्दलीय प्रत्याशी सीमा गोयल को चाबी का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर विधायक जाहिदा खान खेमे की ओर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के लिए एकत्रित किए गए पार्षदों को गुप्त स्थान पर भेज दिया गया.
पढे़ं-रिपोर्ट कार्डः 2 साल...गहलोत सरकार...कैसे हाल?...कितने वादे पूरे...कितने अधूरे
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी में बगावत का डैमेज कंट्रोल करने के लिए पूरे दिन बैठकों का दौर जारी रहा. देर शाम को दोनों प्रत्याशियों में सहमति बनाने में भाजपा नेता कामयाब हो गए और शाम होते-होते भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी पुष्पा गोयल ने भाजपा से बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही शहर मंडल अध्यक्ष प्रदीप गोयल की पत्नी सीमा गोयल को अपना समर्थन दे दिया.
जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में भाजपा का बोर्ड बनाने की संभावना नजर आई, अब भाजपा ने नए सिरे से कांग्रेस का मुकाबला करने के लिए अपने पार्षदों को एकजुट करना शुरू कर दिया है और बहुमत के लिए पर्याप्त संख्या बल जुटाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी पुष्पा गोयल द्वारा निर्दलीय सीमा गोयल को समर्थन दिए जाने के बाद अब अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस की गीता देवी और भाजपा की सीमा गोयल के मध्य मुकाबला होता नजर आ रहा है.