कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाने के गांव मादोर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों के घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
कामां में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष इस दौरान किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया. जिसमें दिख रहा है कि हमलावर खेतों में भागकर पथराव कर रहे हैं. साथ ही एक व्यक्ति के हाथ में अवैध हथियार भी नजर आ रहा हैं. जबकि क्षेत्र में धारा 144 लगी हुई है और लॉकडाउन चल रहा है. जिसके बाद भी लोग खुलेआम अवैध हथियार लेकर घूम रहे हैं.
जिसके चलते पुलिस ने गांव से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. पहाड़ी थाने के एएसआई जगदीश सागर ने बताया कि गांव मादौर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में झगड़ा होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस जाब्ता के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई. जहां गांव में छुटना और रमजान पक्ष में हुए तनाव में जमकर लाठी-फरसे सहित पथराव हुआ.
पढ़ें:जयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
जिसमें रमजान पक्ष के मुताबिक खालिद, साकिर, नुरू, जावेद और छुटना पक्ष से मुन्नी सहित 6 लोग घायल हो गए. जहां मुन्नी के सिर में गंभीर चोट के कारण हालत नाजुक है. जिसे जिला अस्पताल रेफर किया है. साथ ही पुलिस की ओर से वीडियो में दिखाई दे रहे व्यक्ति को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हथियार बरामद करने के लिए दबिश दी जा रही है. लेकिन अभी अवैध हथियार के साथ वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति पुलिस गिरफ्त से दूर है. वहीं घटना को लेकर अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा मामला दर्ज नहीं कराया गया है.