राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: डीग में पुलिस ने हथकड़ शराब के साथ 1 तस्कर पकड़ा

भरतपुर के डीग में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हथकड़ शराब के साथ एक तस्कर को पकड़ा है. पुलिस को तस्कर के पास से 6 बोरा देसी हथकढ़ शराब बरामद हुई. फिलहाल पुलिस की ओर से तस्कर से पूछताछ की जा रही है.

By

Published : Jul 28, 2020, 3:39 PM IST

bharatpur News, भरतपुर समाचार
भरतपुर के डीग में पुलिस की कार्रवाई

डीग (भरतपुर).जिले के खोह पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसमें पुलिस ने सोमवार देर रात को अवैध हथकड़ शराब सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

खोह थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने बताया कि रात को करीब 10-11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक काले रंग की कार, जो उनके थाना क्षेत्र में हथकड़ शराब लेकर आ रही है. जिसके बाद सूचना पर मुखबिर के बताए गए स्थान पर पहुंच कर नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान परमदरा की तरफ से एक काले रंग की स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी.

पढ़ें-बारां: पैसे के लेनदेन को लेकर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

जिसे रुकवा कर चेकिंग की गई, तो उसमें 6 बोरा देसी हथकढ़ शराब के मिले. जिनमें से प्रत्येक बोरे में से 50- 50 थैली प्लास्टिक की भरी हुई थी. इस प्रकार कुल 300 थैली मिली और एक थैली में 1 लीटर शराब भरी हुई थी.

पढ़ें-आबकारी टीम के साथ दबिश देने गए युवक की शराब माफिया ने निर्ममता से की हत्या

मौके पर कार चालक शराब तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम बाबूलाल निवासी भोजपुर थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर बताया. उक्त शराब तस्कर को गिरफ्तार कर कार को जब्त किया गया है, और तस्कर से पूछताछ जारी है. अभियुक्त के खिलाफ थाने पर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details