राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुलिस का एक्शन, 40 लाख के गहने चोरी का खुलासा, जानें कहां की वारदात - Rajasthan Hindi News

भरतपुर पुलिस 40 लाख के गहने की चोरी का खुलासा किया है. साथ ही आरोपी के पास से 11 लाख रुपए के जेवरात और 1.80 लाख की नकदी भी बरामद की है. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

bharatpur police
bharatpur police

By

Published : May 19, 2023, 9:15 AM IST

भरतपुर.पुलिस ने पूर्व सरपंच के घर में हुई चोरी का गुरुवार को खुलासा किया है. साथ ही आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, कैथवाडा थाना क्षेत्र के पूर्व सरपंच के घर में घुसकर एक आरोपी 40 लाख कीमत के गहने और नकदी चुरा ले गया था. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कब्जे से 11 लाख रुपए के जेवरात और 1.80 लाख की नकदी भी बरामद कर ली है.

कैथवाड़ा थाना प्रभारी कमरुद्दीन ने बताया कि कस्बा निवासी पूर्व सरपंच ईशाक ने 14 मई को मामला दर्ज कराया था. रिपोर्ट में लिखा था कि 13 मई की रात को हरियाणा के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव पाटखोहरी निवासी आरोपी सैकुल घर में घुस आया था. सभी लोग सोए हुए थे.

पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर डॉक्टर से मांगे 10 लाख, क्राइम पेट्रोल से मिला आइडिया, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी घर में रखे 600 ग्राम सोना और 8 लाख 50 हजार रुपए की नकदी चुरा कर भाग गया था. चोरी कर भागते आरोपी को पीड़ित ने पहचान लिया था. पीड़ित परिवार ने शोर भी मचाया लेकिन आरोपी भाग निकला. आरोपी घर में से कुल करीब 40 लाख कीमत के गहने और नकदी ले भागा था. पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस थाना कैथवाड़ा की टीम ने हरियाणा, पाटखोहरी निवासी आरोपी शैकुल (21) पुत्र हनीफ को उसके गांव से धर दबोचा. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 11 लाख रुपए कीमत के जेवरात और 1.80 लाख रुपए नकद बरामद कर लिए हैं. बाकी जेवरात और नदी के बारे में पुलिस, आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details