डीग (भरतपुर). उपखंड की ग्राम पंचायत सावई में मंगलवार को जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई किया. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मौके पर ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का निपटारा करने के आदेश दिए. जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने उमरा के लिए रास्ता बनबाने, गांव के आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाने, बेसहारा गोवंश को पकड़वाये जाने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने सहित विभिन्न समस्याओं से जिला कलेक्टर को अवगत कराया.
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द ग्रामीणों कि समस्याओं का निवारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य आमजन को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना है. इस दौरान मौके पर एसडीएम हेमन्त कुमार, तहसीलदार अशोक कुमार शाह आदि मौजूद रहे.