भरतपुर. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिन पर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक जिले में 2392 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिसमें से 51 लोग की मौत भी हो चुकी है. उसके बावजूद लापरवाही बरतते हुए लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग कर रहे हैं.
पढ़ें:10 महीने बाद BSP का जागना और व्हिप जारी करना, BJP को मदद करने की नाकामयाब कोशिश: वाजिब अली
ऐसे में सोमवार को जिला प्रशासन एक बार फिर एक्शन में दिखा. जिला कलेक्टर नथमल डिडेल के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर निकले. इस दौरान बिना मास्क मिले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. कई ऐसे दुकानदार मिले, जिन्होंने गाइडलाइंस को ताक पर रखकर दुकानों में 12-15 ग्राहकों बैठा रखा था. इनमें से कोई भी ना मास्क लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर रहा था. ऐसे में चालान काटे गए.