भरतपुर.डीग जिले के कैथवाड़ा थाना के एएसआई विश्वामित्र को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. आरोपी एएसआई ने परिवादी से मुकदमे में से भतीजी का नाम निकालने और मुकदमे में मदद करने की एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. परिवादी की शिकायत पर एसीबी टीम ने रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है.
एसीबी महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी ने भरतपुर एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. परिवादी ने शिकायत में बताया कि कैथवाड़ा थाने का एएसआई विश्वामित्र दर्ज मुकदमे में भतीजी को आरोपी नहीं बनाने व प्रकरण में मदद करने की एवज में 20 हजार की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहा है. शिकायत का भरतपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में सत्यापन किया गया.
पढ़ेंः BDO trapped by ACB: 80 हजार की रिश्वत लेते बीडीओ गिरफ्तार, सत्यापन के दौरान लिए 70 हजार
इसके बाद बुधवार शाम को आरोपी एएसआई विश्वामित्र ने परिवादी को रिश्वत राशि लेकर बुलाया. परिवादी से जैसे ही आरोपी एएसआई ने रिश्वत की 20 हजार रुपए की राशि ली, तभी एसीबी टीम ने आरोपी एएसआई को दबोच लिया. आरोपी से रिश्वत राशि बरामद कर ली है. फिलहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में कैथवाड़ा थाना और आरोपी के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
यहां करें शिकायतः एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि किसी भी तरह की भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 और व्हाट्सएप नंबर 9413502834 पर कर सकते हैं.