भरतपुर.इष्टदेव श्रीबांके बिहारीजी के मंदिर का कायाकल्प होगा. इस मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर की तरह संवारा जाएगा. देवस्थान विभाग इस मंदिर का प्राचीन नागर शैली में पुनर्निर्माण करा रहा है. बांके बिहारीजी के नए मंदिर का डिजाइन भी अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन तैयार करने वाले कंसलटेंट और वास्तुविदों ने तैयार किया है. यदि सब कुछ सही रहा तो अक्टूबर 2021 में बांके बिहारीजी का मंदिर नए स्वरूप में नजर आएगा.
12 करोड़ की लागत से होगा पुनर्निर्माण
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि मंदिर का निर्माणकार्य राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) के माध्यम से कराया जा रहा है. मंदिर का निर्माण कार्य संभवत: अक्टूबर 2021 तक पूर्ण हो जाएगा. मंदिर के नृत्य मंडप और रंग मंडप का कार्य पूर्ण हो गया है. फिलहाल गर्भ गृह के शिखर का कार्य चल रहा है. मंदिर निर्माण में करीब 12 करोड़ की लागत आएगी.
यह भी पढ़ें.नागौर में शिव के दर्शन करने पहुंचा नागराज, मंदिर के गुंबद से चार घंटे लिपटा रहा
नागर शैली में ऐसे तैयार किया जा रहा मंदिर
श्रीबिहारीजी के मंदिर का पुनर्निर्माण प्राचीन भारतीय स्थापत्य कला नागर शैली में किया जा रहा है. इसके तहत मंदिर में तीन मंडप तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप और गर्भगृह का निर्माण किया जा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन तैयार करने वाले कंसलटेंट और वास्तुविद सीबी सोमपुरा ने ही भरतपुर के श्री बांके बिहारी जी के मंदिर का डिजाइन तैयार किया है. यही वजह है कि बिहारी जी मंदिर में अयोध्या के राममंदिर की झलक दिखाई देगी.