राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांके बिहारी का 'राम अवतार' : अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर तैयार होगा भरतपुर का बांके बिहारीजी मंदिर...12 करोड़ होंगे खर्च - Banke Bihariji temple of Bharatpur

भरतपुर में बांके बिहारी का भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. जो संभवत अक्टूबर 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा. खास बात यह है कि बांके बिहारी के इस मंदिर में राम मंदिर की झलक दिखेगी.

Bharatpur News, Bharatpur News
भरतपुर बांके बिहारी जी मंदिर

By

Published : Aug 3, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:54 PM IST

भरतपुर.इष्टदेव श्रीबांके बिहारीजी के मंदिर का कायाकल्प होगा. इस मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर की तरह संवारा जाएगा. देवस्थान विभाग इस मंदिर का प्राचीन नागर शैली में पुनर्निर्माण करा रहा है. बांके बिहारीजी के नए मंदिर का डिजाइन भी अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन तैयार करने वाले कंसलटेंट और वास्तुविदों ने तैयार किया है. यदि सब कुछ सही रहा तो अक्टूबर 2021 में बांके बिहारीजी का मंदिर नए स्वरूप में नजर आएगा.

12 करोड़ की लागत से होगा पुनर्निर्माण

देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि मंदिर का निर्माणकार्य राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (आरएसआरडीसी) के माध्यम से कराया जा रहा है. मंदिर का निर्माण कार्य संभवत: अक्टूबर 2021 तक पूर्ण हो जाएगा. मंदिर के नृत्य मंडप और रंग मंडप का कार्य पूर्ण हो गया है. फिलहाल गर्भ गृह के शिखर का कार्य चल रहा है. मंदिर निर्माण में करीब 12 करोड़ की लागत आएगी.

राम मंदिर की तर्ज पर बांके बिहारी का मंदिर

यह भी पढ़ें.नागौर में शिव के दर्शन करने पहुंचा नागराज, मंदिर के गुंबद से चार घंटे लिपटा रहा

नागर शैली में ऐसे तैयार किया जा रहा मंदिर

श्रीबिहारीजी के मंदिर का पुनर्निर्माण प्राचीन भारतीय स्थापत्य कला नागर शैली में किया जा रहा है. इसके तहत मंदिर में तीन मंडप तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप और गर्भगृह का निर्माण किया जा रहा है. अयोध्या के राम मंदिर का डिजाइन तैयार करने वाले कंसलटेंट और वास्तुविद सीबी सोमपुरा ने ही भरतपुर के श्री बांके बिहारी जी के मंदिर का डिजाइन तैयार किया है. यही वजह है कि बिहारी जी मंदिर में अयोध्या के राममंदिर की झलक दिखाई देगी.

47 फीट ऊंचा होगा गर्भगृह का शिखर

सहायक आयुक्त केके खंडेलवाल ने बताया कि मंदिर में नृत्य मंडप के शिखर की ऊंचाई 25 फीट, रंग मंडप के शिखर की ऊंचाई 27 फीट और गर्भगृह के ऊपर बनने वाले शिखर की ऊंचाई 47 फीट रहेगी. बिहारी जी की प्रतिमा को 47 फ़ीट ऊंचे शिखर वाले गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा.

विश्व प्रसिद्ध पत्थर से हो रहा निर्माण

भरतपुर के श्री बांके बिहारी जी के मंदिर का पुनर्निर्माण उसी बंसी पहाड़पुर के विश्व प्रसिद्ध पत्थर से हो रहा है, जिससे अयोध्या के राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर के निर्माण में बयाना और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के राजमिस्त्री कार्य कर रहे हैं.

2 साल की देरी से पूरा हो पायेगा निर्माण

असल में मंदिर निर्माण का कार्य 6 फरवरी 2018 को शुरू हो गया था. मंदिर का निर्माण कार्य 5 दिसंबर 2019 तक पूर्ण होना था. लेकिन कभी मौसम की वजह से तो कभी कोरोना की वजह से मंदिर निर्माण का कार्य विलंब होता गया. अब यह मंदिर संभवत: अक्टूबर 2021 में पूर्ण हो जाएगा.

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details