राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कामां में अवैध शराब विक्रेताओं पर फायरिंग करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - कामां में शराब माफियाओं पर विवाद

भरतपुर के कामां में शराब माफियाओं पर हुए विवाद का मामला बढ़ता जा रहा है. जहां दो बाइक सवार ने अवैध शराब विक्रेताओं पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कामां में शराब माफियाओं पर विवाद, Controversy over liquor mafia in Kaman
कामां में शराब माफियाओं पर विवाद

By

Published : May 24, 2021, 12:24 PM IST

कामां (भरतपुर). क्षेत्र में शराब माफियाओं का विवाद अब बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसके चलते बिलौद गांव के पास दो बाइक सवार ने अवैध शराब विक्रेताओं की ओर से शराब ठेकेदार के व्यक्तियों को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का आरोप लगाया. जिसमें गोली गाड़ी के टायर में लग गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और विद्युत विभाग का एक कर्मचारी जो बाइक पर सवार था, वह घायल हो गया.

कामां में शराब माफियाओं पर विवाद

सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई. हालांकि पुलिस की ओर से फायरिंग करने की बात की पुष्टि नहीं की गई है, जबकि शराब ठेकेदारों की ओर से गाड़ी पर फायरिंग करने क्या आरोप लगाया गया है.

शराब ठेकेदार झम्मन सिंह ने बताया कि गांव बिलौद से अपनी गाड़ी में सवार होकर कामां आ रहा था, जहां रास्ते में अतन और सहसन निवासी पप्पू सरदार जो हथकड़ शराब लेकर आ रहे थे, जिन्होंने गाड़ी देखते ही सामने से फायरिंग कर दी, जो गाड़ी के टायर में लगी और गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली घर के कर्मचारी से जा टकराई, जिससे वह घायल हो गया. जिसे कामां के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पढ़ें-राजस्थान में एंबुलेंस खरीद को पारदर्शी बनाने के लिए कांग्रेस करने जा रही ये काम...

वहीं सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. फायरिंग की घटना के संदर्भ में कामां थानाधिकारी जमील खान की ओर से पुष्टि नहीं की गई है, उनके ओर से अवगत कराया गया है कि मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई थी. उन्होंने फायरिंग होने की कोई बात नहीं बताई है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details