डीग (भरतपुर).डीग कस्बे में लॉकडाउन के चलते सरकार के आदेशानुसार धरती पुत्र किसानों और व्यापारियों के लिए नगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी खोली गई. इस दौरान कृषि उपज मंडी में गेट पर बनाये गए सैनिटाइज होम से व्यापारियों, किसानों और पल्लेदारों को सैनिटाइज कर मंडी में प्रवेश दिया गया. साथ ही उन्हें सैनिटाइज भी वितरित किये गए.
कृषि उपज मंडी सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में रजिस्ट्रेशन हो चुके व्यापारियों व किसानों के लिए मंडी में फसल लाने को प्रवेश दिया गया है. वहीं मुख्य प्रवेश द्वार पर किसानों और व्यापारियों का रजिस्टर में नाम व पता सहित पूरा डाटा इंद्राज किया गया. मंडी सचिव ने बताया कि 15 अप्रैल को कुल 93 रजिस्ट्रेशन हुए. जिसमें अनुमानतः 3 हजार की मात्रा में रवि की फसल की आवक होने की संभावना है.