राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुरः डीग में कृषि उपज मंडी की शुरुआत, किसानों को सैनिटाइज कर दिया गया प्रवेश

सरकार के आदेशानुसार किसानों और व्यापारियों के लिए नगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी बुधवार को खोली गई. कृषि उपज मंडी सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में रजिस्ट्रेशन हो चुके व्यापारियों व किसानों के लिए मंडी में फसल लाने को प्रवेश दिया गया है.

bharatpur news, Agricultural produce market starts, rajasthan news, hindi news
कृषि उपज मंडी की शुरुआत

By

Published : Apr 15, 2020, 6:44 PM IST

डीग (भरतपुर).डीग कस्बे में लॉकडाउन के चलते सरकार के आदेशानुसार धरती पुत्र किसानों और व्यापारियों के लिए नगर रोड स्थित कृषि उपज मंडी खोली गई. इस दौरान कृषि उपज मंडी में गेट पर बनाये गए सैनिटाइज होम से व्यापारियों, किसानों और पल्लेदारों को सैनिटाइज कर मंडी में प्रवेश दिया गया. साथ ही उन्हें सैनिटाइज भी वितरित किये गए.

कृषि उपज मंडी की शुरुआत

कृषि उपज मंडी सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि पूर्व में रजिस्ट्रेशन हो चुके व्यापारियों व किसानों के लिए मंडी में फसल लाने को प्रवेश दिया गया है. वहीं मुख्य प्रवेश द्वार पर किसानों और व्यापारियों का रजिस्टर में नाम व पता सहित पूरा डाटा इंद्राज किया गया. मंडी सचिव ने बताया कि 15 अप्रैल को कुल 93 रजिस्ट्रेशन हुए. जिसमें अनुमानतः 3 हजार की मात्रा में रवि की फसल की आवक होने की संभावना है.

मंडी परिसर में वाहनों को सैनिटाइज करते कर्मचारी

पढ़ेंःCM गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर की समीक्षा बैठक, युद्ध स्तर पर काम के दिए निर्देश

मंडी सचिव प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर खरीद 1 मई से प्रारंभ की जायेगी. जिसके रजिस्ट्रेशन ई मित्रों के माध्यम से होंगे. जिसमें रवि की सरसों की फसल का सरकारी खरीद अनुसार समर्थन मूल्य 4425 रुपये निर्धारित है. इस मौके पर कृषि उपज मंडी के समस्त कर्मचारियों ने खरीद की पूर्ण तैयारियां कर ली हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details