राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुष्कर्म के आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर...पीड़िता ने कार्रवाई के लिए एसपी से लगाई गुहार - दुष्कर्म केस

भरतपुर जिले में 10 अप्रैल को एक नाबालिग का अपहरण कर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया था.जिसके बाद नाबालिग के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप है कि पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. आरोपी अब भी पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे है. जिसको लेकर पीड़िता ने अब एसपी से गुहार लगाई है.

दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने कार्रवाई के लिए एसपी से लगाई गुहार

By

Published : May 14, 2019, 5:45 PM IST

भरतपुर. भरतपुर में एक 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का तीन युवकों ने रात को सोते हुए घर से अपहरण कर लिया और बंदूक की नोक पर उसके साथ सभी ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया था. जिसके आधार पर वे पीड़िता को फिर से उठा ले जाने और वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी पुलिस की ओर से आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर दुष्कर्म पीड़िता मंगलवार को अपने माता-पिता के साथ जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. जहां पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई.

दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने कार्रवाई के लिए एसपी से लगाई गुहार

मामला कामा पुलिस थाना क्षेत्र का है. जहां गत 10 अप्रैल को एक 15 वर्षीय पीड़िता अपने परिजनों के साथ घर में सो रही थी. तभी देर रात करीब 3 बजे तीन युवक घर में घुसे और बंदूक की नोक पर नाबालिग लड़की का अपहरण कर गाड़ी में ले गए. इसका पता लगने पर उसकी मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन बदमाश उनकी बेटी को लेकर फरार हो गए. इस दौरान एकत्रित हुए ग्रामीणों ने लड़की को इधर-उधर काफी तलाश किया, मगर उसका पता नहीं लग सका. बाद में गांव में पंचायत हुई, जिसके दबाव में दूसरे दिन बदमाश लड़की को छोड़कर फरार हो गए.

पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया. वहीं पीड़ित पक्ष का आरोप है एक महीना बीत जाने के बावजूद आज तक आरोपी खुले आम घूम रहे हैं और वह धमकी दे रहे हैं कि अगर आप लोगों ने पुलिस से मामला वापस नहीं लिया तो वह वीडियो को वायरल कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details