कामां (भरतपुर).जिले में त्योहरों का सीजन आते ही मिलावट खोर जमकर मिठाइयों में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिन पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग की ओर से मिठाइयों की जांच की जा रही है. जिसके तहत विभाग की टीम ने गुरुवार को बस स्टैंड पर स्थित तीन मिठाइयों की दुकान पर कार्रवाई की. जिसके अंतर्गत टीम ने कलाकंद के सैंपल्स को जांच के लिए लैब में भेज दिए.
खाद्य विभाग की कार्रवाई के चलते मिलावट खोरों में हड़कंप मच गया और वे अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर भूमिगत हो गए. खाद्य निरीक्षक जगदीश गुप्ता ने बताया कि भरतपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कप्तान सिंह के निर्देश पर मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते कामां कस्बे के बस स्टैंड स्थित श्याम बाबा मिष्ठान भंडार, पटवारी मिष्ठान भंडार और चंद्रशेखर मिष्ठान भंडार पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की गई. जहां से तीनों दुकानों से कलाकंद के नमूने लेकर सील की कार्रवाई की गई.