राजस्थान

rajasthan

By

Published : Feb 18, 2020, 7:11 AM IST

ETV Bharat / state

भरतपुरः खुले नाले में गिरी गाय, JCB की सहायता से रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

कामां के कुंड मोहल्ला में सोमवार रात को गहरे नाले में एक गाय गिर गई. जिसे स्थानीय लोगों और गौ सेवकों ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू कर बाहर निकाला.

भरतपुर न्यूज, bharatpur news, kaman news
नाले में गिरी गाय

कामां (भरतपुर). नगर पालिका ने कस्बे के गंदे पानी निकासी के लिए जिन नालों का निर्माण कराया था वही आए दिन हादसों का कारण बन रहे हैं. सोमवार रात को कुंड मोहल्ला के गहरे नाले में एक गाय गिर गई. गाय को नाले में फसां देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी नगर पालिका को दी. खबर मिलते ही गौ सेवक भी मौके पर पहुंच गए.

नाले में गिरी गाय

नाले में फसी गाय को स्थानीय लोगों और गौ सेवकों ने काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से रेस्क्यू कर बाहर निकाला. वहीं बाहर निकालते समय गाय को मामूली चोटें भी आयी हैं. जिसका चिकित्सक उपचार कर रहें है.

पढ़ें.अधिकारी सरकार के नीचे काम करते हैं, इसलिए गलतफहमी में ना रहेंः खाचरियावास

गौ सेवक पंडित निरंजन शर्मा और कामवन जीव सेवा समिति के श्री राम गर्ग ने बताया कि, सोमवार रात को सूचना मिली थी कि कुंड मोहल्ला के नाले में एक गोवंश गिर गयी है, जिसके बाद गौ सेवक मौके पर पहुंचे. जहां मौके की स्थिति को देखकर पालिका की जेसीबी को बुलाया गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद गाय को नाले से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details