राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर : इलाज के दौरान 9 माह की गर्भवती महिला की मौत, ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप

भरतपुर के सेवर थाना इलाके के गांव महुआ की रहने वाली एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि उसकी मौत पिटाई से हुई है.

pregnant woman died, bharatpur news, rajasthan news
गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई.

By

Published : Nov 18, 2020, 7:59 PM IST

भरतपुर.भरतपुर के सेवर थाना इलाके के गांव महुआ की रहने वाली एक गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया और कहा कि उसकी मौत पिटाई से हुई है. मृतका के परिजनों की शिकायत के बाद सेवर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया.

महिला की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है.

मृतका के परिजनों ने बताया कि यूपी के विद्यापुर गांव निवासी बेबी की शादी 10 साल पहले भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के गांव महुआ निवासी पुष्पेन्द्र के साथ हुई थी. बेबी को उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे. बेबी ने कई बार अपने परिजनों को इसके बारे में बताया था.

यह भी पढ़ें:गुलाबचंद कटारिया के बयान पर संयम लोढ़ा का पलटवार, खरीद-फरोख्त की राजनीति से बाज आए भाजपा

अब बेबी 9 माह की गर्भवती थी. परिजनों का आरोप है कि ससुराल में बेबी के साथ मारपीट हुई, जिससे उसके पेट मे दर्द होने लगा. जिसके बाद उसे भरतपुर के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसे जयपुर रैफर कर दिया गया. इसी बीच प्रसूता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतका की मौत के बाद परिजनों ने दहेज प्रताड़ना का मामला सेवर थाने में दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details