राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गाड़ी चोरी के दौरान मालिक पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

भरतपुर के नदबई में एक मकान में गाड़ी चोरी के दौरान आरोपियों की फायरिंग में मकान मालिक घायल हो गया था. 19 दिसंबर को हुई इस घटना के आरोपियों में से 3 को पुलिस ने पकड़ लिया (Vehicle thieves arrested in Bharatpur) है. हालांकि अभी भी 4 आरोपी फरार हैं.

3 absconding vehicle thieves arrested who shot man during theft in Bharatpur
गाड़ी चोरी के दौरान मालिक पर फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

By

Published : Dec 22, 2022, 7:50 PM IST

भरतपुर. जिले के नदबई कस्बे के पंजाबी मोहल्ला में 19 दिसंबर की रात को मकान में खड़ी गाड़ी को चोरी करने के प्रयास व गाड़ी मालिक के पैर में गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में फरार तीन आरोपियों को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया (3 absconding vehicle thieves arrested) है. वहीं 4 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने कस्बे में जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 48 घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें इरसाद उर्फ राणा पुत्र उस्मान, धारा जाटव और रूस्तम पुत्र सरदार को उनके गांवों से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:चोरी करते देखा तो गाड़ी मालिक पर की चोरों ने फायरिंग, घटना से आक्रोशित लोगों ने थाने पर किया प्रदर्शन

ये थी घटना: एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया गया कि आरोपी इरसाद उर्फ राणा धारा, रूस्तम एवं चार अन्य धारा जाटव की बोलेरो गाड़ी से नदबई पहुंचे. वहां हनुमान मन्दिर के पास गाड़ी में से उतरे. धारा सभी साथियों को छोड़कर वापस चला गया. वहां से पैदल-पैदल पंजाबी मौहल्ले में एक घर के चौक में खड़ी गाड़ी की चोरी करने लगे. जैसे ही आरोपियों ने गाड़ी को बाहर निकालने की कोशिश की, तो मकान में रह रहे लोग जाग गए. उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिस पर आरोपियों ने गोली चला दी, जो मकान मालिक के लगी.

पढ़ें:चोरों ने ग्रामीणों पर किया हमला, फायरिंग में 1 व्यक्ति घायल

पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उसके बाद वो नदबई में ही दो-तीन कॉलोनियों में वाहन चोरी की वारदात करने की कोशिश करने लगे. जिसमें एक मकान के सामने से आरोपियों ने ईको गाड़ी ले जाने की कोशिश की. जो काफी मशक्कत के बाद भी स्टार्ट नहीं हुई, तो आरोपियों ने उस गाड़ी को वहीं छोड़ दिया. उसके बाद आरोपियों ने एक स्कूटी व एक मोटरसाईकिल को उठाया और चोरी कर भाग रहे थे. कुम्हेर रोड पर पुलिस गश्त की गाड़ी को देखकर वाहनों को वहीं छोडकर आरोपी भाग गए. एसपी श्याम सिंह ने बताया कि आरोपियों से दो वाहन बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details