कामां (भरतपुर). सर्किल अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्र में आए दिन नाबालिग बालिकाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटनाएं सामने आती हैं. ताजा मामला कामां थाना क्षेत्र का है, जहां एक गांव निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गांव के दो लड़कों ने गैंग रेप किया. जिसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ कामां थाने पहुंची और दुष्कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई.
कामां थानाधिकारी रवि कटारा के ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव की नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही दो लड़कों ने उस समय दुष्कर्म किया, जब वह खेत पर लकड़ी लेने के लिए गई थी. उसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी. वहीं, पीड़ित बालिका का मेडिकल मुआयना करा कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.