राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: जांच लैबोरेटरी से गायब हुए 12 कोरोना सैंपल, स्वास्थय विभाग में हड़कंप - जांच लैबोरेटरी

भरतपुर जिले की कोरोना जांच लैबोरेटरी से एक साथ 12 कोरोना जांच सैंपल गायब होने का मामला सामने आया है. जिले के मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना जांच के लिए लैबोरेटरी स्थापित की गयी है जिससे भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों के लोगों की कोरोना जांच की जा रही थी. इस खबर के बाद से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है.

Investigation Laboratory, जांच लैबोरेटरी
कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 134 पहुंचा

By

Published : May 22, 2020, 11:42 PM IST

भरतपुर. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के.के शर्मा के से मामले बेहद गंभीर और आश्चर्यजनक बताया है. शर्मा ने कहा कि जांच सैंपल गायब हो गए हैं. धौलपुर जिले से ये हमारी लेबोरेटरी में जांच के लिए आये थे, जिनमें 12 सैंपल गायब मिले है और एक सैंपल लीक मिला है.

जांच लैबोरेटरी से गायब हुए 12 कोरोना सैंपल

धौलपुर स्वास्थय विभाग से फॉर्म के हिसाब से 12 सैंपल नदारद मिले हैं. पिछली 9 मई को धौलपुर से कोरोना जांच के सैंपल यहां लेबोरेटरी में लाए गए थे. जहां से भी कोरोना की जांच के सैंपल आते है बॉक्स में लाए जाते हैं. इस दौरान इनकी गिनती भी की जाती है उसके बाद सीधा लैबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिए जाते है. इस आशंका के साथ की इनमे सैंपल कोरोना संक्रमित भी हो सकते है इसलिए यहां फॉर्म में गिनती देखी जाती है. सैंपल के बॉक्स को लेबोरेटरी में जांच के लिए भेज दिया जाता है. लेबोरेटरी में जब बॉक्स खोलकर सैंपल की गिनती की गई तो 12 सैंपल कम मिले वहीं एक सैंपल लीक भी पाया गया है.

ये भी पढ़ें:बस पॉलिटिक्स पर बोले पायलट, कहा- बसों से सरकार का कोई लेना देना नहीं

सैंपल कम मिलने के बाद इसकी सूचना धौलपुर मेडिकल अधिकारीयों को ईमेल के जरिये भेजी गई है और जांच करने की बात कही गई है. यहां से कहा गया है किधौलपुर विभाग ने फॉर्म के हिसाब से हमारे यहां सैंपल भेजे है या नहीं इसकी जांच तो उनको ही करनी होगी क्योंकि हमारे यहां इसकी जांच नहीं हो सकती है. मामले की जानकारी मिलन के बाद से स्वास्थ्य विभाग मं हड़कंप मचा हुआ है.

भरतपुर: कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 134 पहुंचा

कोरोना पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा 134 पहुंचा

भरतपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 130 से बढ़कर 134 हो चुकी है. लेकिन इनमें से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज भरतपुर शहर के रहने वाले जिसके बाद शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया जाएगा. इसके अलावा 1 मरीज डीग का रहने वाला है. प्रशाशन ने शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद कर्फ्यू की तैयारी कर ली है.
वहीं जब इस बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कप्तान सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि सुबह से लेकर अभी तक जिले में 4 मरीज पॉजिटिव आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details