बाड़मेर.आपसी रंजिश के चलते शुक्रवार देर शाम धोरीमन्ना से अपने गांव जा रहे नेनाराम और उसके बेटे पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें नेनाराम की मौत हो गई थी, जबकि घायल उसका बेटा जिला अस्पताल में भर्ती है. वहीं मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में है. सुबह से ही परिजन के साथ समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
आक्रोशित प्रजापत समाज के लोगों ने निकाली रैली वहीं घटना को कई घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के चलते आक्रोशित प्रजापत समाज के लोगों ने मोर्चरी से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक जबरदस्त तरीके से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.
ज्ञापन देने आए प्रजापत समाज के एडवोकेट सवाई लाल प्रजापत ने बताया कि नेनाराम और उनके बेटे कल शुक्रवार शाम को धोरीमना से अपने गांव जा रहे थे. तभी योजनाबद्ध तरीके से उन पर कातिलाना हमला किया गया. जिसमें उनकी मौत हो गई, जबकि उनके बेटे घायल हो गए और सुबह से ही हम सभी मोर्चरी के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से अब तक कोई नहीं आया, जिसकी वजह से समाज में आक्रोश है. वहीं अब हम यहां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे हैं और जिला कलेक्टर को 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है.
कलेक्टर को सौंपा 5 सूत्रीय मांग पत्र पढ़ें-भरतपुर: गलत साइड से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बच्चे को रौंदा, मौके पर ही मौत
उन्होंने बताया कि हमारी पहली मांग है कि नेनाराम की हत्याकांड के आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को सुरक्षा, आर्थिक मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और उक्त मामले की जांच एएसपी को सौंपी जाए यह पांच सूत्रीय मांगपत्र जिला कलेक्टर को सौंपा है. साथ ही कहा है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक शव को हम नहीं उठाएंगे और नाही पोस्टमार्टम होने देंगे.
ये है मामला
शुक्रवार शाम को नेनाराम और उसका बेटा नेमीचंद धोरीमना से गाड़ी लेकर अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान कुछ लोग सवार हुए और बीच रास्ते में गाड़ी को रुकवा कर उन पर कातिलाना हमला कर घायलों को अचेत अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए. घायलों को आसपास के जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नेनाराम को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटे नेमीचंद का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
वहीं मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में करीब 20 घंटों से रखा गया है, लेकिन परिवार और समाज के लोगों की मांगें पूरी नहीं होने तक उन्होंने शव उठाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. हालांकि पुलिस का इस पूरे मामले को लेकर कहना है कि पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाने को लेकर परिवार और समाज के लोगों से समझाइश की जा रही है. बहरहाल अब तक इस मामले में गतिरोध बना हुआ है.