राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

UNLOCK से बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ी, लेकिन व्यापार में अभी भी सन्नाटा

कोरोना महामारी के खौफ के बीच एक बार फिर से लोगों का जीवन धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है. राज्य सरकार की गाइडलाइन में मिली छूट के बाद बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ी है, लेकिन व्यापार में कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है. व्यापारियों की मानें तो दुकान तो खोल रहे हैं और बाजार में भीड़ भी देखने को मिल रही है, लेकिन ग्रहाकों की कमी अभी भी है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news, बाड़मेर के बाजार खुले, Barmer markets open
UNLOCK से बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ी

By

Published : Jun 4, 2020, 8:43 PM IST

बाड़मेर. कोरोना महामारी ने दुनिया को काफी प्रभावित किया है. इससे कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा. इस वैश्विक आपदा के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन अब लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट के दायरे को बढ़ाया जा रहा है. जिससे एक बार फिर बाजारों में लोगों की आवाजाही और चहल-पहल बढ़ गई है. ऐसे में लग रहा है लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही है, लेकिन व्यापारियों की मानें तो बाजारों में चहल-पहल तो बढ़ी है परंतु व्यापार में कोई इसका कोई खासा असर नहीं हुआ है. व्यापारी अभी भी मंदी की मार झेल रहे हैं.

UNLOCK से बाजारों में लोगों की चहल-पहल बढ़ी

व्यापारियों ने बताया कि अनलॉक में सरकार ने भले ही दुकानें खोलने की छूट दी हो परंतु व्यापार में इस छूट का कोई भी असर देखा नहीं जा रहा है. हां यह बात अलग है कि बाजार में लोगों की आवाजाही पहले जैसी होती दिख रही है पर बाजार में ग्राहक की बिक्री नाम का कुछ भी नहीं है. व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है.

पढ़ेंःबाड़मेर एसपी ने किया नवाचार, चेंबर से बाहर आकर सुन रहे परिवाद

उन्होंने बताया कि इक्के-दुक्के ग्राहक ही कुछ खरीदारी कर रहे हैं और लोग अति आवश्यक सामान ही खरीद रहे हैं. जिस वजह से दुकानदारों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है. उन्होंने कहा कि अनलॉक में कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उनके व्यापार पहले की तरह ही मंदी से जूझ रहे हैं. उनकी मानें तो अगर जल्द ही व्यापार में इजाफा नहीं हुआ तो उनका घर और दुकानों का किराया चलाना भी मुश्किल हो जाएगा. रोजगार को लेकर सरकार को कोई विशेष कदम उठाने चाहिए ताकि व्यापारियों को भी कुछ राहत मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details