बाड़मेर. कोरोना महामारी ने दुनिया को काफी प्रभावित किया है. इससे कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा. इस वैश्विक आपदा के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है, लेकिन अब लॉकडाउन में धीरे-धीरे छूट के दायरे को बढ़ाया जा रहा है. जिससे एक बार फिर बाजारों में लोगों की आवाजाही और चहल-पहल बढ़ गई है. ऐसे में लग रहा है लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही है, लेकिन व्यापारियों की मानें तो बाजारों में चहल-पहल तो बढ़ी है परंतु व्यापार में कोई इसका कोई खासा असर नहीं हुआ है. व्यापारी अभी भी मंदी की मार झेल रहे हैं.
व्यापारियों ने बताया कि अनलॉक में सरकार ने भले ही दुकानें खोलने की छूट दी हो परंतु व्यापार में इस छूट का कोई भी असर देखा नहीं जा रहा है. हां यह बात अलग है कि बाजार में लोगों की आवाजाही पहले जैसी होती दिख रही है पर बाजार में ग्राहक की बिक्री नाम का कुछ भी नहीं है. व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ा है.