बाड़मेर.प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अब नेताओं के भी अंदाज बदले नजर आ रहे हैं. बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक अधिकारी को योजनाओं के संबंध में सही जानकारी नहीं होने के चलते जमकर फटकार लगाई और साफ शब्दों में कहा कि इतने दिन दूसरी सरकार थी तो जिम्मेदारी से भाग गए, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. योजनाएं आमजन तक पहुंचनी चाहिए.
...लेकिन अब यह नहीं चलेगा :कैलाश चौधरी ने मंच से मेले में कृषि संबंधित स्टॉल के एक अधिकारी से कृषि संबंधित योजनाओं के बारे में बताने को कहा तो अधिकारी ने कुछ योजनाओं के बारे में बताया. फिर ड्रोन सब्सिडी योजना को लेकर जब उस अधिकारी ने सही जानकारी नहीं दी तो केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भड़क गए. उन्होंने अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. स्टॉल पर खड़े अधिकारी पर भड़कते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि "बिना पढ़े यहां आकर खड़े हो जाते हो, ऐसे नहीं चलेगा, इतने दिन जिम्मेदारी से आप भाग गए कोई बात नहीं, दूसरों की सरकार थी, जिनका उद्देश्य ही नहीं था किसानों का कल्याण करने का, लेकिन अब यह नहीं चलेगा." कैलाश चौधरी ने कहा कि योजना नीचे (आमजन) तक पहुंचनी चाहिए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ड्रोन सब्सिडी योजना के बारे में सभी को विस्तार से बताया.