राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कैलाश चौधरी ने अधिकारी को लगाई फटकार, कहा- 'दूसरी सरकार में जिम्मेदारी से भागे, लेकिन अब नहीं चलेगा'

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बुधवार को बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां वो विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित मेले और प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान एक अधिकारी को स्कीम के संबंध में जानकारी नहीं होने पर चौधरी ने फटकार लगाई.

Bharat Sankalp Yatra,  Kailash Choudhary angry
कैलाश चौधरी ने अधिकारी को लगाई फटकार.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 9:42 PM IST

कैलाश चौधरी ने अधिकारी को लगाई फटकार.

बाड़मेर.प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद अब नेताओं के भी अंदाज बदले नजर आ रहे हैं. बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने एक अधिकारी को योजनाओं के संबंध में सही जानकारी नहीं होने के चलते जमकर फटकार लगाई और साफ शब्दों में कहा कि इतने दिन दूसरी सरकार थी तो जिम्मेदारी से भाग गए, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा. योजनाएं आमजन तक पहुंचनी चाहिए.

...लेकिन अब यह नहीं चलेगा :कैलाश चौधरी ने मंच से मेले में कृषि संबंधित स्टॉल के एक अधिकारी से कृषि संबंधित योजनाओं के बारे में बताने को कहा तो अधिकारी ने कुछ योजनाओं के बारे में बताया. फिर ड्रोन सब्सिडी योजना को लेकर जब उस अधिकारी ने सही जानकारी नहीं दी तो केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी भड़क गए. उन्होंने अधिकारी को जमकर फटकार लगाई. स्टॉल पर खड़े अधिकारी पर भड़कते हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि "बिना पढ़े यहां आकर खड़े हो जाते हो, ऐसे नहीं चलेगा, इतने दिन जिम्मेदारी से आप भाग गए कोई बात नहीं, दूसरों की सरकार थी, जिनका उद्देश्य ही नहीं था किसानों का कल्याण करने का, लेकिन अब यह नहीं चलेगा." कैलाश चौधरी ने कहा कि योजना नीचे (आमजन) तक पहुंचनी चाहिए. इसके बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने ड्रोन सब्सिडी योजना के बारे में सभी को विस्तार से बताया.

पढ़ें. '...नहीं तो औलाद लूली लंगड़ी होंगी, एक्सीडेंट में मारे जाओगे' भाजपा विधायक ने डॉक्टर को सुनाई खरी-खोटी

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी बुधवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जिले के दौरे पर पहुंचे. यहां पर चौधरी का पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जबरदस्त तरीके से स्वागत किया. इसके बाद कैलाश चौधरी जिले के चौहटन पहुंचे, जहां पर वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित मेला और प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details