राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते कृषि उपज मंडी के व्यापारियों ने स्वेच्छा से 20 मई तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा की

बाड़मेर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, शुक्रवार को कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापार संघ और किराणा व्यापार संघ ने आज से 20 मई तक अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की घोषणा की है. व्यापारियों के अनुसार इस बंद से करीब 7 दिन में 10 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित होगा.

बाड़मेर हिंदी न्यूज, Rajasthan Hindi News
कोरोना संक्रमण के कारण व्यापारियों ने 20 मई तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की घोषणा की

By

Published : May 14, 2021, 6:02 PM IST

बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है. इस बार कोरोना गांवों तक पहुंच गया है. जिसकी वजह से सभी की चिंताएं बढ़ी हुई है. वहीं सरहदी जिले बाड़मेर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापार संघ और किराणा व्यापार संघ ने आज से आगामी 20 मई तक स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला किया है, ताकि संक्रमण की चेन को रोका जा सके. कृषि उपज मंडी के व्यापारियों के अनुसार करीब 7 दिन में 10 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित होगा.

कोरोना संक्रमण के कारण व्यापारियों ने 20 मई तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने की घोषणा की

कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है जिसकी वजह से संक्रमण लगातार तेज गति से बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से लगातार कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. वहीं अब व्यापारी संगठन भी कोरोना संक्रमण की चैन को लेकर आगे आ रहे हैं. सरहदी जिले बाड़मेर के कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापार संघ और किराणा व्यापार संघ ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान 20 मई तक बंद रखने की घोषणा की है.

कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और लगातार संक्रमण बढ़ रहा है और कोरोना की दूसरी लहर इस बार गांव तक पहुंच गई है. कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में गांव से लोग आते हैं जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ने की आशंका को देखते हुए अनाज व्यापार संघ ने शुक्रवार से 20 मई तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. ताकि संक्रमण की चैन को रोका जा सके.

व्यापारियों ने की मंडी बंद

पढ़ें-कोरोना को हल्के में न लें...गर्भवती डॉक्टर के सांस थमने से पहले दिए संदेश को CM गहलोत ने किया शेयर

किराणा व्यापार संघ के अध्यक्ष वीरचंद वडेरा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर लगातार जानलेवा हो रही है और इस कोविड-19 की वजह से हमारे दो युवा व्यापारी भी अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में इस बार कोरोना ग्रामीण इलाकों में पहुंच गया है और मंडी में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग आते हैं. संक्रमण के खतरे को देखते हुए किराणा व्यापार संघ ने स्वेच्छा से आज से 20 मई तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है, ताकि संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके.

बता दें कि बाड़मेर कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापार की 50 से अधिक दुकानें हैं और इसी तरह किराणा व्यापार की 300 दुकाने हैं. ऐसे में करीब 7 दिन तक व्यापार बंद रहने से व्यापारियों के अनुसार करीब 10 करोड़ का व्यापार कम हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details