बाड़मेर.कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है. इस बार कोरोना गांवों तक पहुंच गया है. जिसकी वजह से सभी की चिंताएं बढ़ी हुई है. वहीं सरहदी जिले बाड़मेर में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापार संघ और किराणा व्यापार संघ ने आज से आगामी 20 मई तक स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का फैसला किया है, ताकि संक्रमण की चेन को रोका जा सके. कृषि उपज मंडी के व्यापारियों के अनुसार करीब 7 दिन में 10 करोड़ रुपए का व्यापार प्रभावित होगा.
कोरोना की दूसरी लहर लगातार भयावह होती जा रही है जिसकी वजह से संक्रमण लगातार तेज गति से बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार की ओर से लगातार कड़े फैसले लिए जा रहे हैं. वहीं अब व्यापारी संगठन भी कोरोना संक्रमण की चैन को लेकर आगे आ रहे हैं. सरहदी जिले बाड़मेर के कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापार संघ और किराणा व्यापार संघ ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान 20 मई तक बंद रखने की घोषणा की है.
कृषि उपज मंडी के अनाज व्यापार संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश जैन ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बाड़मेर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और लगातार संक्रमण बढ़ रहा है और कोरोना की दूसरी लहर इस बार गांव तक पहुंच गई है. कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में गांव से लोग आते हैं जिसकी वजह से संक्रमण तेजी से बढ़ने की आशंका को देखते हुए अनाज व्यापार संघ ने शुक्रवार से 20 मई तक अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. ताकि संक्रमण की चैन को रोका जा सके.