बायतु (बाड़मेर). जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क किनारे एक नवजात बच्ची का शव मिला. शव मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को गिड़ा सीएचसी लाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डूंगरपुरजिले के रामसागड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.