बाड़मेर. जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराज सिंह का 6 दिन पहले निधन हो गया था, जिसके बाद से ही उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को बाड़मेर में भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बाड़मेर के कई लोगों ने पूर्व महारावल स्वर्गीय बृजराज सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर करते हुए उन्हें नमन किया और इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महाराजा बृजराज सिंह के द्वारा किए गए कार्यों के जरिए हमेशा याद किए जाएंगे.
जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराज सिंह का 6 दिन पहले निधन हो गया था. पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन के बाद से ही पूरे मारवाड़ क्षेत्र में शोक की लहर है. रविवार को बाड़मेर में पूर्व महारावल बृजराज सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. बाड़मेर में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में बाड़मेर शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने जैसलमेर रियासत के पूर्व महारावल बृजराज सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि चढ़कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए दौरान वक्ताओं ने पूर्व महारावल स्वर्गीय बृजराज सिंह अपने व्यक्तित्व और उनके द्वारा किए गए. कार्यों की बदौलत हमेशा याद किए जाएंगे.
इस मौके पर बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह ने कहा कि जैसलमेर पूर्व महारावल का निधन होना पूरे प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है. जैसलमेर महारावल ने मारवाड़ की सभ्यता और संस्कृति को एक नई पहचान दिलाई. पर्यटन, खेल, नकाशी, पर्यावरण में उनके अतुलनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हम थार वासी अश्रुपूरित आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते है. पूर्व कैप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि महारावल बृजराजसिंह का 36 कौम के प्रति अथाह स्नेह था साथ ही सभी समाजों को साथ लेकर चलने में उनका व्यक्तित्व और कृतित्व विशेष था. साथ ही उन्होंने सामाजिक सरोकार के लिए जो सकारात्मक प्रयास किये वो सदैव याद रहेंगे.