बाड़मेर. एक19 वर्षीय युवती ने रविवार को सुबह टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवती द्वारा कार्रवाई ना होने के चलते आग के चलते आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार 4 दिन पहले युवती के पड़ोस में रहने वाले युवक ने उसका अपहरण कर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. जिसके बाद परिजनों ने युवती के लापता होने पर उसकी तलाश शुरू की कुछ समय बाद उसके आसपास के लोगों ने युवती का अपहरणकर्ता कि घर से ढूंढ लिया. अपहरणकर्ता के साथ जमकर मारपीट की.
बाड़मेर में छेड़छाड़ से आहत युवती टांके में कूदी, मौत - युवती
बाड़मेर में छेड़छाड़ से आहत एक युवती ने आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
घटना को लेकर युवती के परिजनों ने महिला थाने में छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया था. जिला अस्पताल में समाज के सैकड़ों लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंचकर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. उसके बाद आनन-फानन में टांके से शव को निकाला गया और अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस उपाधीक्षक विजय सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस डीवाईएसपी विजय सिंह सहित पुलिस बल मोर्चरी पर तैनात है. वहीं परिजन अब इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं होगी तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा. हालात को देखते हुए पुलिस बार-बार परिजनों से समझाइश कर रही है.