राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स की भूमि और भवन विभाजन रद्द करने की मांग, ज्ञापन भी सौंपा - विभाजन को रद्द करवाने की कर रहे मांग

बाड़मेर जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की भूमि के साथ भवन और खेलकूद मैदान का अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर के साथ विभाजन किया गया है. स्टूडेंट्स ने इस विभाजन को रद्द करवाने की मांग की है. उन्होंने स्थानीय विधायक को ज्ञापन सौंपा. विधायक ने स्टूडेंट्स को भरोसा दिलाया है, कि उनके हित को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा.

students-of-polytechnic-college, पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्र
छात्रों की भूमि और भवन विभाजन रद्द करने की मांग

By

Published : Dec 5, 2019, 6:21 PM IST

बाड़मेर. जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की भूमि के साथ भवन और खेलकूद मैदान का अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर को विभाजन किया गया है, जिसे रद्द करवाने की मांग को लेकर छात्रों ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को ज्ञापन भी सौंपा है. विधायक ने छात्रों को भरोसा दिलाया है, कि छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि कमेटी बिठाकर इस पर फिर से विचार किया जाएगा.

छात्रों की भूमि और भवन विभाजन रद्द करने की मांग
विधायक को सौंपे ज्ञापन में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के छात्रों ने बताया, कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बाड़मेर की भूमि के साथ भवन और खेल मैदान को अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर को 23 नवंबर को विभाजन कर दिया गया है. छात्रों का कहना है, कि भवन में वर्तमान में कक्षाएं और प्रायोगिक कार्य हो रहे हैं. ये भवन अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर को दिया जाना प्रस्तावित किया गया है, जो अन्याय है.

छात्रों का ये भी कहना है, कि उनके शैक्षणिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. यदि इस तरह विभाजन हुआ तो राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का संचालन बंद हो जाएगा और छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिरोही में खेलते समय बोलवेल में गिरा 4 साल का मासूम, रेस्क्यू जारी

छात्रों का कहना है, कि राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पिछले 30 सालों से संचालित हो रहा है. यहां से शिक्षा पाकर हजारों विद्यार्थी राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में निजी कंपनियों में रोजगार पाने में सफल रहे हैं. ये सभी छात्र हमारे लिए प्रेरणादायक हैं. अभियांत्रिकी महाविद्यालय बाड़मेर को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की भूमि के साथ भवन, खेलकूद मैदान का विभाजन होने से कॉलेज बंद होने की कगार पर है. छात्रों ने बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को ज्ञापन सौंपा और भवन के साथ ही भूमि विभाजन रद्द करवाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details