बाड़मेर.कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन में जरूरतमंद पाक विस्थापितों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्देश जारी किए हैं. जिलेभर में रह रहे 297 जरूरतमंद पाक विस्थापित परिवारों ऐसे हैं जो लंबे वीजा पर रह रहे हैं. ऐसे पाक विस्थापित परिवार जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और इन परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लॉकडाउन के चलते राजस्थान के विभिन्न जिलों में रह रहे 6000 पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद बाड़मेर में रह रहे पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है. ताकि वे इस मुश्किल की घड़ी में अपना गुजर बसर कर सके.
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि इस मुश्किल की घड़ी में कोई भी भूखा ना रहे. इसी मंशा के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश जारी कर प्रदेश भर में पाक विस्थापित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए हैं. इसी क्रम में बाड़मेर में 297 ऐसे परिवार हैं जो पाक विस्थापित है. जिन्हें नागरिकता नहीं मिली है. ऐसे परिवारों को राशन सामग्री वितरित की जा रही है.