बाड़मेर.देश के कई हिस्सों में ईवीएम को लेकर बवाल मचा हुआ है. कई जगह से ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की खबरें आ रही हैं. विपक्ष द्वारा चुनाव आयोग को शिकायत की गई हैं. इन्हीं सबके के बीच राजस्थान की सबसे हॉट लोकसभा सीट बाड़मेर-जैसलमेर सीट के मतगणना स्थल राजकीय महाविद्यालय पर मंगलवार को अचानक ही बाड़मेर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और एसपी राशि डोगरा पहुंचे. जहां उन्होंने मतगणना स्थल का जायजा लिया.
बाड़मेर एसपी राशि डोगरा ने लिया मतगणना स्थल का जायजा..साथ में कलेक्टर और एडीएम भी रहे मौजूद - Sp rashi Dogra
बाड़मेर जिला कलेक्टर और एसपी ने अचानक मतगणना स्थल पर पहुंच वहां का जायजा लिया. मतगणना स्थल पर आरएसी और बीएसएफ के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
दोनों अधिकारियों ने इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देख कर पूरे मतगणना स्थल का जायजा लिया. पत्रकारों से चर्चा करते हुए एसपी राशि डोगरा ने कहा कि सुरक्षा के लिए मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया है. जिसमें बाड़मेर पुलिस के साथ ही अन्य जिलों की पुलिस आरएसी की कंपनियां के साथ ही बीएसएफ की कंपनियों को मतगणना स्थल और उसके आसपास के इलाके में तैनात किया गया है.
एसपी राशि डोगरा ने बताया कि 23 तारीख को होने वाली मतगणना के लिए आसपास के पूरे इलाके में बेरीकेट लगा दिए गए हैं. राशि डोगरा ने एक बात साफ करते हुए कहा कि हर बार की तरह इस बार भी जीतने के बाद लोकसभा का उम्मीदवार जुलूस नहीं निकाल सकता है. इसके लिए चुनाव आयोग की ओर से कोई भी परमिशन नहीं दी गई है. बाड़मेर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और राशि डोगरा के साथ ही अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार शर्मा सहित पुलिस और चुनाव आयोग से जुड़े कई अधिकारी साथ में नजर आए.