सिवाना (बाड़मेर). सिवाना विधानसभा क्षेत्र के सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता की, प्रेस वार्ता में भाजपा विधायक हमीरसिंह भायल ने बताया कि राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग की ओर से गत 16 जुलाई को जारी किए गए आदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती के आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए इसे आमजन के साथ घोर अन्याय बताया है.
विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा इस प्रकार के आदेश को वापस नहीं लिया गया तो जन आंदोलन करने की चेतावनी भी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार की ओर से इस तरह से विजिलेंस की जा रही है. जिसमें BPL परिवारों से भी 10 से 15 हजार रुपए के बिजली बिल थमाये जा रहे हैं. साथ ही दोगुना सरचार्ज कोराना में घर बैठे लोगों से वसूला जा रहा है.
कोरोना महामारी और टिड्डी दल हमले सहित विभिन समस्याओं से जूझ रहे किसानों को वर्तमान में सरकार विद्युत विभाग के मार्फत विजिलेंस टीमें भेज हजारों रुपये का चार्ज वसूल कर जनता को आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को अब सुबह शाम ही 4-4 घंटे विद्युत आपूर्ति करने और बचे समय में कटौती का आदेश जारी कर परेशानी पैदा की जा रही है.