बाड़मेर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने सेवा कार्यों में एक कदम आगे बढ़ते हुए शहर में आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाने अभियान प्रारंभ किया. जिससे लोगों को इस महामारी से लड़ने में कुछ हद तक मदद मिल सके. संघ के जिला सह संघचालक मनोहर लाल बंसल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना का प्रभाव लंबे समय से जारी है. इसके चलते वैज्ञानिकों ने लोगों में इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने की जरूरत बताई.
इसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार आयुर्वेदिक काढ़ा तैयार कर पूरे शहर में वितरण करने की योजना बनाई गई है. आगामी एक सप्ताह में स्वयंसेवक घर-घर जाकर काढ़ा पिलाएंगे. स्वयंसेवकों ने पहले दिन ढाणी बाजार और गौशाला क्षेत्र में काढ़ा वितरण किया.
पढ़ेंःअब सोशल मीडिया पर अपना 'दुख' व्यक्त नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी
ऐसे तैयार किया काढ़ा
आयुर्वेद विभाग के डॉ. रणवीर सिंह राजपुरोहित और डॉ. स्वरूप सिंह के निर्देशन में काढ़ा तैयार किए गए. जिसमें काली मिर्च, मुलेठी, गाजवान, गुलबनफसा, लिसोड़ा, छोटी कटेरी, अडूसा, हंसराज, सौंफ, ख़ूबकला, उन्नाव आदि जड़ी-बूटियों का मिश्रण किया गया.
ये काढ़ा केंद्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा कोविड-19 महामारी के परिपेक्ष्य में जारी एडवायजरी के अनुसार बनाया गया है. लगातार तीन दिन तक इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
पढ़ें:बाड़मेर: नर्सिगकर्मियों ने की केंद्र के अनुरूप पदनाम देने की मांग
रोग सर्वेक्षण करने की तैयारी
स्वयंसेवक प्रत्येक घर के सदस्यों को काढ़ा पिलाने के साथ ही उनका रोग सर्वेक्षण कर प्रपत्र भी भरेंगे. वहीं आवश्यकतानुसार उस घर में फेस मास्क का वितरण भी किया जाएगा. ये पूरा अभियान संघ के विविध संगठन सेवा भारती के बैनर तले किया जा रहा है.