बाड़मेर. जिले के शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए रविंद्र सिंह भाटी अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर क्षेत्र में बिजली की समस्या का जल्द समाधान करने को लेकर चर्चा की.
किसानों की समस्या का समाधान जरूरी: जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या है और बिजली को लेकर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भाटी ने बताया कि किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर उन्हें अवगत करवाया है. इन किसान भाइयों की बदौलत यहां तक पहुंच पाए हैं, तो इनकी समस्या का समाधान करना जरूरी है. जयपुर-दिल्ली के कार्यक्रम तो होते रहेंगे.
विधायक मंत्री बनाने वाली जनता है: भाटी ने कहा कि किसानों से मिलने के बाद जिला कलेक्टर और विद्युत विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की है. बिजली को लेकर जो काम लंबित हैं, उसे व्यवस्थित रूप से करवाया जाएगा. इसके अलावा कम वोल्टेज, बिजली कटौती जैसी तमाम समस्याएं हैं, जिनकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका जल्द से जल्द निवारण करवाया जाएगा. भाटी ने कहा कि विधायक और मंत्री बनाने वाली जनता है और यहां तक पहुंचने वाली भी जनता है. इसलिए जनता से हमेशा जुड़कर रहेंगे.