राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने किसानों की समस्या को लेकर की अधिकारियों से बैठक - भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह

बाड़मेर के शिव विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गुरुवार को क्षेत्र के किसानों की बिजली, पानी की समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की.

MLA Ravindra Singh Bhati
निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 14, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Dec 14, 2023, 10:38 PM IST

रविंद्र सिंह भाटी ने की अधिकारियों के साथ बैठक

बाड़मेर. जिले के शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए रविंद्र सिंह भाटी अपने विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर और विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक लेकर क्षेत्र में बिजली की समस्या का जल्द समाधान करने को लेकर चर्चा की.

किसानों की समस्या का समाधान जरूरी: जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक लेने के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी की समस्या है और बिजली को लेकर किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भाटी ने बताया कि किसानों ने बिजली की समस्या को लेकर उन्हें अवगत करवाया है. इन किसान भाइयों की बदौलत यहां तक पहुंच पाए हैं, तो इनकी समस्या का समाधान करना जरूरी है. जयपुर-दिल्ली के कार्यक्रम तो होते रहेंगे.

पढ़ें:भाजपा से हमेशा वैचारिक रूप से जुड़े रहे अब 3 लाख लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है- रविंद्र सिंह भाटी

विधायक मंत्री बनाने वाली जनता है: भाटी ने कहा कि किसानों से मिलने के बाद जिला कलेक्टर और विद्युत विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की है. बिजली को लेकर जो काम लंबित हैं, उसे व्यवस्थित रूप से करवाया जाएगा. इसके अलावा कम वोल्टेज, बिजली कटौती जैसी तमाम समस्याएं हैं, जिनकी वजह से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनका जल्द से जल्द निवारण करवाया जाएगा. भाटी ने कहा कि विधायक और मंत्री बनाने वाली जनता है और यहां तक पहुंचने वाली भी जनता है. इसलिए जनता से हमेशा जुड़कर रहेंगे.

पढ़ें:अमेरिकी सांसद ने शिव विधायक को पत्र लिखकर दी बधाई, कहा- युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं रविंद्र सिंह भाटी

वे किस पार्टी का समर्थन करेंगे, इस सवाल के जवाब में रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि विचारधारा के साथ थे और आगे भी जुड़े रहेंगे. बाकी निर्दलीय हैं, मजबूत हैं और मजबूती से काम करवाएंगे. भाटी ने कहा कि संवाद सभी से है और जीवनभर रहेगा. उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बनती रहती हैं, राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं है. जनता के लिए मजबूती से खड़े रहेंगे ओर शिव की जनता का जो आदेश है, वह सिर आंखों पर है.

पढ़ें:9 दिन पहले भाजपा में शामिल हुए रविंद्र सिंह भाटी, नहीं मिला टिकट, तो किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान

शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल: शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह होगा. इस शपथ ग्रहण समारोह में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी शामिल होंगे. भाटी ने कहा कि जयपुर में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे.

Last Updated : Dec 14, 2023, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details