बाड़मेर.कोरोना काल में गहलोत सरकार लगातार चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए जुटी हुई है, ताकि कोविड-19 से उत्पन्न हुई परिस्थितियों से निपटा जा सके. गहलोत सरकार ने बाड़मेर जिले में UTB आधार पर 250 ANM और 40 GNM की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था.
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बाड़मेर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों से इस भर्ती में शामिल होने को लेकर आवेदन मांगे थे. जिसके बाद सोमवार को ANM ओर GNM भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय पहुंचकर अपने दस्तावेज जमा करवाए. इस भर्ती में शामिल होने को लेकर इच्छुक युवक-युवतियों का जिला स्वास्थ्य भवन में जमावड़ा नजर आया.
Rajasthan Government ने UTB पर निकाली ANM व GNM के लिए भर्ती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार ने UTB बेस पर 250 ANM और 40 GNM की भर्ती निकाली है. इसके लिए विभाग ने अभ्यर्थियों के आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं. सोमवार से शुरू हुई आवेदन प्राप्ति की प्रक्रिया 25 जून तक जारी रहेगी. उसके बाद दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. फिर मेरिट के आधार पर ANM और GNM के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें:12वीं की ऑफलाइन वैकल्पिक परीक्षा 15 अगस्त से 15 सितंबर के बीच : सीबीएसई
उन्होंने बताया कि इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को जिले के CHC और PHC में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति दी जाएगी, ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा सकें. गौरतलब है कि जिले के सीमावर्ती गांव के साथ कई CHC और PHC में ANM और GNM पद रिक्त पड़े हैं. ऐसे में इस प्रति से काफी हद तक रिक्त पदों को भरा जाएगा.