राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: गर्भवती विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मामला - बाड़मेर में सुसाइड

बाड़मेर शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में एक गर्भवती महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

pregnant woman suicide, suicide in barmer
गर्भवती विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Sep 28, 2020, 7:31 PM IST

बाड़मेर. शहर में सोमवार को एक गर्भवती विवाहिता ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी.

गर्भवती विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

दरअसल बाड़मेर शहर के लक्ष्मीनगर इलाके में सोमवार एक गर्भवती विवाहिता ने घर में फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली. उक्त घटनाक्रम की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उक्त मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बताया जा रहा है कि विवाहिता की शादी करीबन डेढ़ साल पहले ही हुई थी. ऐसे में इस पूरे मामले की जांच बाड़मेर डीवाईएसपी महावीर प्रसाद करेंगे. डीएसपी महावीर प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाने में फोन के जरिए सूचना मिली कि लक्ष्मी नगर इलाके में विवाहिता ममता कंवर ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

पढ़ें-बूंदीः वैन और बाइक में भिड़ंत...दो की मौके पर मौत, तीसरा कोटा रेफर

उन्होंने बताया कि मौका मुआयना के दौरान यह बात भी सामने आई है. मृतक विवाहिता कुछ समय से प्रेग्नेंट थी और इसकी करीबन डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और मृतका के परिजनों ने पति सहित ससुराल के कुछ अन्य सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हत्या का मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल मेडिकल बोर्ड की टीम से शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जांच में स्वय कर रहा हूं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details