सिवाना (बाड़मेर).समदडी क्षेत्र में टेक्सटाइल इकाइयों से लुणी नदी में आ रहे रसायन युक्त दूषित पानी को रोकथाम के लिए अब क्षेत्र के किसान आर-पार की लड़ाई लड़ने को मजबूर हो गए हैं. वही प्रदूषण निवारण और पर्यावरण संरक्षण समिति बालोतरा ने समदडी क्षेत्र के किसानों के साथ लूणी नदी में रासायनिक प्रदूषण के हालातों का जायजा लिया.
किसानों ने रासायनिक प्रदूषण के हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रासायनिक प्रदूषण ने किसानों को बर्बाद कर दिया है. समदडी क्षेत्र के किसानों ने समिति के पदाधिकारियों को अवगत करवाया कि पाली व जोधपुर से आ रहे रासायनिक प्रदूषण की रोकथाम के लिए कठोर कदम उठाया जाए, जिसके लिए वो समिति के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई करने में साथ देंगे.
वहीं समदडी क्षेत्र के किसानों ने बताया कि लूणी नदी में पाली व जोधपुर से आये रासायनिक प्रदूषण ने लूनी नदी का भू-जल को जहर बन गया है, जिससे खेतीबाड़ी नष्ट हो गई है, ओर किसान बेरोजगार हो गए है. स्थानीय प्रशासन प्रदूषण नियंत्रण मंडल भी किसानों की शिकायतों पर कोई पुख्ता कार्यवाही नही कर रहे है, जिससे किसान दुखी है. किसानों ने बताया कि वे बर्बाद हो रहे, अब हालत यह हैं की किसानों के पास आंदोलन के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है.