बाड़मेर. दहेज प्रताड़ना और मारपीट से परेशान होकर एक विवाहिता कलेक्ट्रेट के सामने रेलवे ट्रैक पर रविवार को आत्महत्या करने पहुंची. इस दौरान कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन जारी था. जिसके तहत पुलिस कलेक्ट्रेट पर तैनात थी, वहीं विवाहिता की आत्महत्या करने की सूचना कोतवाली थाना एएसआई मगन खान को मिली. जिसके बाद एएसआई मगन खान, कांस्टेबल बुद्धाराम और महिला कांस्टेबल कमला चौधरी ने दौड़कर महिला को रेलवे ट्रैक से हटाकर उसकी जान बचाई.
इस साहसी काम के लिए पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने सोमवार को एएसआई मगन खान, कांस्टेबल बुद्धाराम और महिला कांस्टेबल कमला चौधरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान ईटीवी से खास बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि मांगता गांव की एक विवाहित की ओर से पूर्व में ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद पुलिस ने महिला का ससुराल वालों से राजीनामा करवाकर मामले को खत्म कर दिया था.