बाड़मेर.जिले में आए दिनकोरोना की दूसरी लहर और भयावह होती जा रही है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से घोषित किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा सोमवार से लागू हो गया है. इस पखवाड़े के तहत जारी नई गाइडलाइन आज सुबह से प्रभावी हो गई.
बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को पुलिस ने पकड़कर भेजा क्वॉरेंटाइन सेंटर, वाहन जब्त बाड़मेर में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन पुलिस और प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया और इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई और बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों पर भी पुलिस सख्ती से कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें:महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा आज से लागू, बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोग होंगे क्वॉरेंटाइन
बता दें कि बाड़मेर में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह होती जा रही है, जिसके वजह से हालात यह है कि जिला अस्पताल अब पूरी तरह से फुल हो चुका है, उसके बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से घोषित किए गए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पकवाड़ा सोमवार से ही लागू हो गया, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन सख्ती से कार्रवाई करते नजर आया.
शहर कोतवाल प्रेम प्रकाश ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन की पालना को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से सोमवार को बाड़मेर के बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें:Special : सख्ती, सैनिटाइजेशन और वैक्सीनेशन...जयपुर के दोनों निगम जिंदगी बचाने की निभा रहे जिम्मेदारी
उन्होंने बताया कि बाड़मेर के मुख्य चौराहों पर पुलिस ने बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने वाले कई लोगों को पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया और उनके वाहनों को भी जप्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अधिकतर लोग गाइडलाइन की पालना कर रहे हैं, लेकिन कुछ लापरवाह लोग हैं जो बेवजह आवाजाही कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर रही है और यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी.