राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में गंदा पानी खेतों में छोड़ने के विरोध में धरने पर बैठे लोग - बाड़मेर में गंदा पानी छोड़ने को लेकर धरना

बाड़मेर में नालों और सीवरेज का गंदा पानी खेतों में छोड़ने के विरोध में लोग धरने पर बैठ गए. लोगों का आरोप है कि नगर परिषद उनके खेतों में गंदा पानी छोड़ रही है. जिससे उनका जीना मुहाल है.

Barmer news, बाड़मेर नगर परिषद
बाड़मेर में गंदा पानी छोड़ने को लेकर धरना

By

Published : Feb 12, 2021, 7:52 PM IST

बाड़मेर. नगर परिषद की ओर से बाड़मेर शहर के कच्ची बस्ती शिव नगर इलाके के खेतों में सीवरेज का गंदा पानी छोड़े जा रहा है. इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने कार्यवाही करने गई टीम को को मौके पर रही रोक दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर और धरने पर बैठे लोगों से समझाइश की गई.

बाड़मेर में गंदा पानी छोड़ने को लेकर धरना

बाड़मेर शहर भर का गंदा पानी नालों और सीवरेज के पानी से विष्णु कॉलोनी के कई घर गंदे पानी में डूब चुके हैं. जिसकी वजह से लोगों का जीना दूभर हो गया है. लिहाजा इन लोगों की समस्या को देखते हुए नगर परिषद ने गंदे पानी की निकासी को लेकर कार्यवाही करते हुए शिव नगर इलाके में एक दीवार को तोड़कर गंदे पानी को खेतों में छोड़ रही थी. इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए कार्यवाही करने गई. नगर परिषद की टीम को रोक दिया. वहीं स्थानीय लोग इस कार्यवाही के विरोध में धरने पर बैठ गए. जिसकी सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश में जुटी है.

यह भी पढ़ें.बाड़मेर जिला कलेक्टर ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिया प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरे शहर का गंदा पानी हमारे खेतों में छोड़ा जा रहा है. जबकि नगर परिषद के पास कोई मास्टर प्लान नहीं है. लिहाजा हम मांग करते हैं कि नगर परिषद के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरा मास्टर प्लान बताएं. उसके बाद भी हम कार्यवाही को करने देंगे. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हम धरना पर बैठे रहेंगे.

नगर परिषद के आरओ पवन कुमार ने बताया कि विष्णु कॉलोनी इलाके के कई घरों में नालों का गंदा पानी घुस गया है. जिसकी वजह से वहां के बाशिंदों को खासी परेशानी हो रही है और उनके घरों की नीवें भी कमजोर हो रही है. जिसे देखते हुए कुछ गंदे पानी की निकासी को लेकर यहां कार्रवाई की जा रही है लेकिन यहां के लोग विरोध कर रहे हैं. उनसे समझाइश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details