बाड़मेर. अखिल राजस्थान राजीव गांधी प्रशिक्षित पैराटीचर्स संघ ने राज्य में कार्यरत राजीव गांधी पैराटीचर्स संघ को प्रबोधक पद पर समायोजित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना दिया. साथ ही राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सीएम अशोक गहलोत के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
पैराटीचर्स संघ के जिलाध्यक्ष धनाराम सेन ने बताया कि पिछले 22 वर्षों से हम अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं. एक सरकारी टीचर की तरह हम सब काम करते हैं, लेकिन वेतन के नाम पर हमें सिर्फ 9045 नाम मात्र का मासिक वेतन दिया जा रहा है. सरकार हमारा शोषण कर रही है. हमने हमारी मांग को लेकर कई बार आवाज उठाई लेकिन किसी ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है. कांग्रेस ने वादा किया था कि हमारी सरकार बनेगी तो हम पैराटीचर्स को स्थाई करेंगे. लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेस सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने समय रहते हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो हम दीपावली के पर्व पर जयपुर में डेरा डालेंगे.