बाड़मेर.राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन (Ajay Maken) से मिलने के बाद शनिवार को बाड़मेर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मेवाराम जैन (Mewaram Jain) बाड़मेर पहुंचे. इस दौरान मेवाराम जैन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे प्रभारी ने हमारी बातचीत सुनी. 2023 में कैसे दोबारा सरकार बनाएं, इन सब बातों को लेकर मैंने अपनी राय रखी है. यह दावा करता हूं कि 2023 में इस बार राजस्थान में गहलोत सरकार फिर से रिपीट होगी.
मंत्रिमंडल के विस्तार (Rajasthan cabinet expansion) पर मेवाराम जैन का कहना है कि हम सब विधायकों ने यह फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया है, जो आलाकमान करेगा. वही हमें मंजूर है. मेवाराम जैन के मुताबिक पिछले 28 सालों में बाड़मेर विधानसभा में जो कामकाज हुआ है, वह यकीन मानिए पिछले 50 सालों में नहीं हुआ है . जो भी काम हम मुख्यमंत्री के पास ले गए, वह सभी कामकाज तुरंत प्रभाव से हो गए हैं. सबसे बड़ी बात है कि घोषणाओं के साथ-साथ जमीन धरातल पर सारे काम अब दिखने लगे हैं. जब मेवाराम जैन से मंत्री बनने के सवाल किया गया तो उनका साफ साफ कहना है कि जो आलाकमान फैसला करेगा, वही हमें मंजूर होगा.