बाड़मेर. शहर के सबसे पुरानी सब्जी मंडी में 26 जून को मंडी का व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद से ही पूरी सब्जी मंडी को प्रशासन ने बंद करवा दिया. जिससे कोरोना संक्रमण न फैले. लेकिन 28 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुरानी सब्जी मंडी बंद है. जिसकी वजह से वहां पर व्यापार करने वाले व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती जा रही है. ऐसे में उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुरानी सब्जी मंडी को फिर से खोलने की मांग की है, ताकि व्यापारी अपना व्यापार शुरू कर सकें.
माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी का एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया था. उसके बाद से ही प्रशासन है सब्जी मंडी को बंद कर करवा दिया गया. बीते 28 दिनों से कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है. जो पॉजिटिव आए थे वह भी स्वस्थ हो गए हैं, लेकिन बावजूद इसके अब से की मंडी को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिस वजह से उनके रोजगार पर तथा प्रभाव पड़ा है.