राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: 28 दिनों से बंद सब्जी मंडी को खोलने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन - Memorandum for opening vegetable market

बाड़मेर के सबसे पुरानी सब्जी मंडी में एक व्यापारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने 26 जून को मंडी बंद करवाने के आदेश दिए थे. इसके बाद बीते 28 दिनों से सब्जी मंडी पूरी तरह से बंद है. ऐसे में अब व्यापारियों की रोजी-रोटी पर संकट उत्पन्न हो गया है. जिसके चलते शुक्रवार को व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुरानी सब्जी मंडी को खोलने की अनुमति मांगी है.

बाड़मेर कलेक्टर को ज्ञापन, Barmer News, Memorandum for opening vegetable market
पुरानी सब्जी मंडी को खोलने के लिए ज्ञापन

By

Published : Jul 24, 2020, 8:49 PM IST

बाड़मेर. शहर के सबसे पुरानी सब्जी मंडी में 26 जून को मंडी का व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद से ही पूरी सब्जी मंडी को प्रशासन ने बंद करवा दिया. जिससे कोरोना संक्रमण न फैले. लेकिन 28 दिन बीत जाने के बावजूद भी अब तक पुरानी सब्जी मंडी बंद है. जिसकी वजह से वहां पर व्यापार करने वाले व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होती जा रही है. ऐसे में उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुरानी सब्जी मंडी को फिर से खोलने की मांग की है, ताकि व्यापारी अपना व्यापार शुरू कर सकें.

पुरानी सब्जी मंडी को खोलने के लिए ज्ञापन

माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी का एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव आया था. उसके बाद से ही प्रशासन है सब्जी मंडी को बंद कर करवा दिया गया. बीते 28 दिनों से कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है. जो पॉजिटिव आए थे वह भी स्वस्थ हो गए हैं, लेकिन बावजूद इसके अब से की मंडी को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. जिस वजह से उनके रोजगार पर तथा प्रभाव पड़ा है.

ये पढ़ें:बाड़मेर: जिला कलेक्टर ने सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग में टॉपर प्रकाश का किया अभिनंदन

साथ ही बताया कि मंडी के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि पुरानी सब्जी मंडी को खोलने की अनुमति दी जाए. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर ने उन्हें इस संबंध में आश्वासन दिया है. कलेक्टर ने 3 दिन में सब्जी मंडी को खोलने को लेकर कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही कहा कि मंडी में व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग समेत गाइडलाइन की पालना करनी होगी.

बता दें कि जिले में अब तक 1089 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं. ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार सतर्कता बरती जा रही है. जिले में कोरोना से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 600 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details