राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - बाड़मेर हत्या न्यूज

बाड़मेर के ग्रामीण थाना अंतर्गत विशाला गांव में कुछ दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को ज्ञापन सौंपा है.

Murder in Barmer, बाड़मेर न्यूज
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 17, 2019, 8:08 PM IST

बाड़मेर.जिले के ग्रामीण थाना अंतर्गत विशाला गांव में कुछ दिन पहले हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों सहित ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर अंशदीप और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए मृतक के परिजनों ने आरोपियों की है.

हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मृतक के परिजनों के अनुसार 65 वर्षीय दुर्गाराम सेन अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उनकी चाकू घोंप कर हत्या कर दी. वहीं उनके पहने सोने के आभूषण भी लेकर फरार हो गए. वारदात को करीब 15 दिन का समय होने को है, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसके चलते सेन समाज और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी रोष व्याप्त है.

घटना के बाद परिजनों ने शव उठाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था. लेकिन पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन में ढूंढ कर गिरफ्तार करने की बात कही थी, जिसके बाद परिजन शव उठाने की बात को लेकर सहमत हुए. वहीं वारदात को 15 दिन होने को हैं, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पढ़ें- जयपुर: आभूषण लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 7 बदमाश गिरफ्तार

जिसके चलते समाज और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. साथ ही उन्होंने एक बार फिर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details