राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति को लेकर बैठक - प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बैठक

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर बाड़मेर कलेक्ट्रेट के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने की. इस बैठक में ग्राम विकास अधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट ली गई.

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बैठक, Meeting on the progress of PMGSY
पीएमजीवाईएस की प्रगति को लेकर बैठक...

By

Published : Feb 13, 2020, 4:59 PM IST

बाड़मेर.जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के कांफ्रेंस हॉल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन दान रतनू की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की अब तक की प्रगति पर चर्चा की गई. साथ ही ग्राम विकास अधिकारियों को योजना के तहत लंबित कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए गए.

पीएमजीवाईएस की प्रगति को लेकर बैठक...

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन रतनू ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के उद्देश्यों ओर लक्ष्यों पर चर्चा की. उन्होंने योजना के तहत निर्धारित मापदंडों से भी स्वीकृत कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए.

ये पढ़ेंःगहलोत सरकार स्कूलों के विकास के लिए पैसा भी नहीं देती और केंद्र के कम अपोजिट ग्रांट का पैसा भी दबाकर बैठी है : देवनानी

साथ ही बैठक में कार्यकारी अधिकारी ने पीएमजीवाईएस के तहत निर्मित सड़कों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने सड़क निर्माण को तय समय सीमा में पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी. बैठक में विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारियों के साथ संबंधित अभियंता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details