मारवाड़ जंक्शन (पाली).आरजेएस परीक्षा में गांव-कस्बों के होनहारों ने अपनी काबिलियत से परचम लहराया है. पाली में मारवाड़ जंक्शन के राणावास की बेटी मीनाक्षी नाथ ने भी न्यायिक सेवा में सफलता अर्जित कर अपने पिता के सपनों का पूरा किया है.
मीनाक्षी के पिता भेरुनाथ पेशे से शिक्षक थे. उनका सपना था कि उनकी बेटी जज बने. पिता का देहांत होने के बाद भी मीनाक्षी ने अपनी तैयारियां जारी रखी और आरजेएस के परिणाम में सफलता हासिल की है. मीनाक्षी ने बताया कि इस दौरान वो तीन बार असफल रही. लेकिन, अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए रोजाना 10-12 घंटे तक पढ़ाई जारी रखी. आरजेएस के परिणाम में मीनाक्षी ने 128वीं रैंक हासिल की है.