राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हारने के बाद खामोश थे मानवेंद्र सिंह...बाहर निकलते ही PM Modi को बनाया निशाना...जानें क्या कहा

देश में बढ़ी रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. मानवेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि एक समय था जब प्रधानमंत्री जी पेट्रोल-डीजल की बढ़ी रही कीमतों से परेशान हो जाया करते थे.

मानवेंद्र सिंह, PM Narendra Modi
मानवेंद्र सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

By

Published : Jun 9, 2021, 5:47 PM IST

बाड़मेरः पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो ट्वीट कर पेट्रोल और डीजल की बढ़ी रही कीमतों को लेकर कटाक्ष किया. मानवेंद्र सिंह ने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी का पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पेट्रोल और डीजल की कीमतों की बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर कर रहे हैं.

मानवेंद्र सिंह ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर साधा निशाना

वहीं, अपने दूसरे पोस्ट में मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी के बाड़मेर के जिला अध्यक्ष आदु राम मेघवाल के पेट्रोल पंप में डीजल और पेट्रोल के भाव का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है कि आदूराम मेघवाल, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष के महादेव पेट्रोलियम पम्प का चित्र जिसके कारण नरेंद्र मोदी एक समय परेशान होते थे. आमतौर पर मानवेंद्र सिंह इस तरीके के कटाक्ष कभी नहीं करते हैं, लेकिन इस बार तो अचानक ही सोशल मीडिया के ट्विटर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 41 सेकंड का वीडियो और स्क्रीनशॉट डालकर सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःकृषि कानूनों के खिलाफ शाहजहांपुर टोल पर किसानों का प्रदर्शन, 3 किलोमीटर लंबे जाम से लोग पस्त

पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह पिछले लंबे समय से खामोश नजर आ रहे थे, लेकिन अचानक ही सीधे प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करके फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें, 2018 में मानवेंद्र सिंह ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी. वहीं, राजस्थान विधानसभा का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सामने लड़ा था और उसके बाद लोकसभा का चुनाव बाड़मेर जैसलमेर से कैलाश चौधरी के सामने लड़ा था. इन दोनों ही चुनावों में मानवेंद्र सिंह को हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details