बाड़मेर. शनिवार देर रात राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में लॉक डाउन का ऐलान किया. लॉक डाउन के ऐलान के बाद जिले के लोगों कशमकश में है कि लॉक डाउन के दौरान क्या क्या खुला रहेगा, जिसको लेकर लोगों में चिंताएं है. आमजन की चिंताओं को देखते हुए ईटीवी भारत की टीम ने बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप से बात कर लॉक डाउन को लेकर आमजन के मन में उठ रहे सवालों के जवाब जानें.
आज पूरा देश अपने घरों में बैठकर कोरोना को मात दे रहा है. कोरोना को हराने की लड़ाई में बाड़मेर के लोगों ने पूरा साथ दे रहे हैं. पूरे देश की तरह बाड़मेर की गली मोहल्ले सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जनता कर्फ्यू को लेकर बाड़मेर जिला कलेक्टर अंशदीप ने कहा कि बाड़मेर की जनता ने आज के जनता कर्फ्यू में पूरा सहयोग दिया है. आशा करते हैं कि इसी तरह उनका सहयोग मिलता रहेगा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश में लॉक डाउन के आदेश जारी किए हैं. इसको लेकर हमारी तैयारियां पूरी है टीम तैयार है. उन्होंने बताया कि इस लॉक डाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त समस्त राजकीय और निजी कार्यालयों, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियां और सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे, ताकि किसी भी तरीके से संक्रमण फैलने की आशंका नहीं रहे.